संयुक्त राज्य अमेरिका जो कि वर्तमान समय का सुपर पावर है (हालांकि यह बात अलग है कि हमारा देश भारत जल्द ही उन्हें पीछे जोड़ देगा) पर क्या अपने कभी सोचा कि अमेरिका के इस अमीरी व चकाचौध भारी ज़िन्दगी में भला एक कुर्मी का क्या वज़ूद होगा।
ताजा आकड़ो के हिसाब से वर्तमान में अमेरिका के अंदर 1.50 लाख से ज़्यादा कुर्मी रहते है। एक अध्ययन के हिसाब से अमेरिका के 1/3 होटल यानि कि अमेरिका के कुल 25% होटल कुर्मियों द्वारा चलाये जा रहे हैं , उनका मालिक कोई कुर्मी ही है।
पटेलों द्वारा संचालित होटलो को वहाँ के क्षेत्रीय भाषा मे "पोटेल"; पटेल भी कहा जाता है।
अमेरिका में किसी पोटेल होटल में रुकना अमरीकियों के लिए स्टेटस सिंबल की तरह है क्यों कि जो सुविधायें आपको पटेलों के होटल में मिलेंगी वो और कही नही।
तभी तो आज विश्व भर के उद्योगपति व कॉरपोरेट्स व्यापार के इस पटेल मॉडल को समझने में लगे हुए है ।
कुर्मी समाज वहाँ हर क्षेत्र में अपनी अनुपस्थिति व हिस्सेदारी है।
अमेरिका के क्रिकेट टीम में भी कई कुर्मी खिलाड़ी हैं।
हमारे कुर्मी समाज ने पूरे अमेरिका व पश्चिम में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार किया यह हम नही कह रहे है, न ही कोई कुर्मी, और न ही कुर्मी सूत्र बल्कि हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह कहा है।
यहाँ तक कि अमेरिका के अति-महत्वपूर्ण प्रसासनिक पदों पर भी कुर्मी समाज के लोग अशीत है जिसका एक उदाहरण श्री बिमल पटेल जी है जिन्हें की ट्रंप प्रसासन में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
सात समंदर पार अमेरिका में कुर्मी समाज ने अपनी मौजूदगी अपने कर्मों के आधार पर बनाई है।
अतः यह बात सिद्ध करती है कि कुर्मी समाज इस संसार, इस सम्पूर्ण विश्व मे एक सत्य कर्मवीर है। kurmisutra.com पर आने के लिए धन्यवाद
आप हमारे यूट्यूब चैनल KurmiSutra पर भी हमसे जुड़ सकते है:-
https://www.youtube.com/channel/UCTZp0eDApnEgHDHwPthG_kA
Jay sardar patel
ReplyDelete