लोकसभा 2019 के परिणामों के आने के बाद तस्वीर साफ हो गई है की उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग का समाजवादी पार्टी तथा अन्य ओबीसी के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टियों पर भरोसा फूट गया है। अपना दल उत्तर प्रदेश की राजनीति में मजबूती से खड़ी होते दिख रही है अपना दल की नेत्री अनुप्रिया पटेल अब पिछड़ा का नेतृत्व करते दिख रही हैं । पूरा ओबीसी समाज विशेषकर कुर्मी समाज अनुप्रिया पटेल व अपना दल पर भरोसा दिखा रहा है । अनुप्रिया पटेल उनकी पार्टी अपना दल ओबीसी तथा दलित समाज से संबंधित रोस्टर का मुद्दा सत्ताधारी पार्टी के सामने रखा तथा ओबीसी समाज के ऐतिहासिक पुरुषों को सही सम्मान दिलाने में भी सहयोग किया जिसकी वजह से अब उत्तर प्रदेश की आबादी का 50 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी समाज अपना दल के साथ आ गया । भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनुप्रिया पटेल को मंत्री ना बनाए जाने के बाद के बाद पूरा दलित ओबीसी विशेषकर कुर्मी समाज गुस्से से भरा है । कुर्मी समाज जो कि अपना दल एस का पारंपरिक वोट है पर उनके छोटा जनाधार को देखते हुए कुर्मी ने कभी भी उन पर भरोसा नहीं जताया अब समय बदल गया है अपना दल लगातार विस्तार कर रहा है कुर्मी समाज अब अपना दल पर भरोसा बता रहा है ।
पारंपरिक रूप से अपना दल को पूर्वी उत्तर प्रदेश तक माना जाता था जाता था धारणना गलत साबित हो रही है बरेली, पीलीभीत कथा पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुर्मी बाहुल्य इलाकों में भी अपना दल का जनाधार लगातार बढ़ रहा है । उत्तर प्रदेश की राजनीति में अनुप्रिया पटेल अब दलित पिछड़े व शोषित समाज की सबसे बड़ी नेता बनकर कर सामने आ रही है और यह हम चुनाव परिणाम को देखकर या अनुमान लगा सकते हैं अगर यह सब सच साबित होता है तो 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों मैं इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सकती हैं
अनुप्रिया पटेल एक महान नेत्री जो है जोकि समाज के पिछड़ो व दलितों के हित की बात करती हैं साथ ही साथ उनके युवा विचारों व विकास की परिकल्पना की वजह से व उत्तर प्रदेश की जनता के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन गई है।
प्रिय हर्ष वर्मा जी उक्त ब्लॉग बहुत अच्छा लिखा है लेकिन विधानसभा के चुनाव 2022 में होंगें ना कि 2024 में, कृपया यह सुधार कर दीजिए।
ReplyDeleteसादर धन्यवाद
अंशुल कटियार
सरदार पटेल युवा वाहिनीं
फर्रुखाबाद
Khud kya bnege ye nhi pta pr anupriya CM banegi ye jrur pta hai
ReplyDeleteअनुप्रिया पटेल को युद्ध,पी,का सीएम बनना तय है 2022मे जय अनुप्रिया तय अनुप्रिया
ReplyDeleteU.p.kijanata aur up ke backbard scst aur minority ke log yadi ekjut hokar aaj se hi sangharsh apna dal ke logon ke saath shuru kar den to cm ki kurshi door nahi hai .
ReplyDeleteAnupriya patel
ReplyDeleteAap ki bate right hai par abhi bahut sangharsa karna hai
ReplyDeleteNext CM Di Anupriya Patel
ReplyDeleteHi Hoagi full support. Apna Dal
Patel family full support