आज के समय मे डाटा बेहद ही सस्ते दामों में उपलब्ध है जिसकी वजह से इंटरनेट बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है । यूट्यूब भारत मे एक बड़ा बाजार व मनोरंजन का एक साधन भी बन गया है।
आज कुर्मिसूत्र की टीम आपके लिए लेके आयी है यूट्यूब पर कुर्मियों के 5 बड़े चैनल्स।
1.टेक्निकल गुरुजी
यह चैनल चलतें है राजस्थान के गौरव चौधरी जो कि अंजना पटेल हैं। यह चैनल भारत मे तो सबसे बड़ा टेक्निकल चैनल है ही बल्कि उनकी गिनती विश्व मे होती है। वह विश्व के पहले और एकलौते ऐसे यूट्यूबअर हैं जिनके पास 2 गोल्ड प्लेबटन्स हैं
2.मेनसूत्र
इस चैनल को चलाते है श्वेताम्ब गंगवार जो कि मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। इनका चेंनल मोटिवेशन व मर्दो से संभंधित है । चैनल पर 10 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। श्वेताम्ब के दो चैंनल है एक हिंदी तो दूसरा अंग्रेज़ी।
3.विक्की पटेल डांस
विक्की पटेल मूल रूप से गुजरती हैं और वह यूट्यूब पर डांस सिखाते हैं । विक्की के अभी 12 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। विक्की पटेल डांस यूट्यूब पर सबसे बड़े डांस चैनल्स मेसे एक है।
4.बीबोमबीबोम को चलाते हैं अक्षय गंगवार वह दिल्ली निवासी है। बीबोम एक टेक्निकल चैनल है जिसमे मोबाइल रिव्यु टिप्स ट्रिक्स से संभंधित वीडिओज़ उपलब्ध हैं । बीबोम के 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स है।
5.जयविजय सचान
जयविजय सचान एक कलाकार हैं जो कि मिमकरी तथा कॉमेडी से संभंधित वीडियो डालतें है। वो कई रिअलिटी शोज में भी जा चुके है। उनके अभी 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
तो ये थें यूट्यूब पर कूर्मि समाज जे कुछ बड़े नाम अगर आपके पास हमारे लिए कोई सलाह या सुझाव है तो हमारे ईमेल करें - hv2245@gmail.com
हमारा भी एक यूट्यूब चैनल है : KURMISUTRA
https://www.youtube.com/channel/UCTZp0eDApnEgHDHwPthG_kA
जहां हम कूर्मि समाज से संभंधित वीडियोस अपलोड किया करतें हैं।
Website :-
https://www.kurmisutra.blogspot.com
Facebook Page :-
https://www.facebook.com/kurmi-sutra
Instagram:-
https://www.instagram.com/mr_verma2245/
Like Share Subscribe
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment