Skip to main content

लद्दाख चोटी पर तिरंगा फतह करने वाली बेटी काजल पटेल माननीया मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के प्रयासों से कर रही है विशेष ट्रेनिंग कोर्स : अबकी तैयारी एवरेस्ट फतह करने की |

लद्दाख चोटी पर तिरंगा फतह करने वाली बेटी काजल पटेल माननीया मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के प्रयासों से कर रही है विशेष ट्रेनिंग कोर्स : अबकी तैयारी एवरेस्ट फतह करने की |




अब माउण्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर इतिहास रचेंगी काजल पटेल !
अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी निधी सिंह पटेल के बाद मिर्जापुर की एक और बेटी काजल पटेल ने अपने माता-पिता के साथ पुरे कुर्मी समाज का नाम रोशन कर रही है! जल्द ही माउंट एवरेस्ट की चढाई पुरी करने के बाद काजल पटेल भी अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही बन जाएगी!  !

खेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति 
समुद्र तल से 18 हजार फीट की ऊंचे लद्दाखी चोटी पर तिरंगा फहराकर देश और प्रदेश में अपना नाम रोशन करने वाली पर्वतारोही काजल पटेल आजकल 29 हजार फीट यानी माउंट एवरेस्ट फतह करने की तैयारी अरुणांचल प्रदेश में जोरों सोरों से कर रही है.| 
मिर्जापुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की मदद
मिर्जापुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर लद्दाखी चोटी पर झंडे गाड़ने वाली काजल को माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए एक विशेष ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश की स्वीकृति खेल मंत्रालय ने दी है. |  यही नहीं माननीया मंत्री जी के लगातार प्रयास से खेल मंत्रालय ने काजल को कोर्स के दौरान आवश्यक छात्रवृत्ति भी प्रदान की गयी तथा बेटी काजल के लिए अरुणांचल प्रदेश जाने आने के लिए हवाई यात्रा अपना दल के मिर्ज़ापुर कार्यालय से मदद की गयी |  गौरतलब है कि देश भर से 20 सदस्यी टीम में से काजल पटेल उत्तर प्रदेश से इकलौती चुनी गई है.|
एक किसान की बेटी काजल पटेल की इस सफलता पर मंत्री अनुप्रिया पटेल ने काजल के गांव हिनौतीमाफी जाकर उसको सम्मानित किया था और तभी उन्होंने काजल को खेल मंत्रालय से जरूरी सहयोग एंव प्रोत्साहन दिलाने की घोषणा भी की थी | माननीया मंत्री जी के लगातार प्रयास से खेल मंत्रालय ने काजल पटेल को अरूणाचल प्रदेश में स्थित भारतीय पर्वतारोहण फाउण्डेशन द्वारा संचालित माउण्ट एवरेस्ट चढ़ाई करने वाले एक विशेष ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश की स्वीकृति प्रदान की है |.
विशेष ट्रेनिंग कोर्स में दाखिले के बाद काजल पटेल काफी खुश थी.| कोर्स में जाने से पूर्व उन्होंने इसके लिए माननीया मंत्री अनुप्रिया पटेल जी का धन्यवाद भी प्रकट किया | काजल पटेल एक मात्र ऐसी प्रतिभागी हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश से एन.सी.सी. गर्ल्स माउंटेनरिंग प्रतियोगिता के तहत 18 छात्राओं के दल में बनारस हिन्दू विश्वविघालय के 7 यू.पी. एयर स्क्वाड्रन एन.सी.सी. की एकमात्र कैडेट के रूप में अभियान में शामिल किया गया | गत 10 मई से 16 जुलाई तक के इस अभियान में से 1 जुलाई को छात्राओं का दल लद्दाखी चोटी पर पहुंचकर भारतीय तिरंगा फहराया था. |


  KURMI SUTRA बेटी काजल को हार्दिक शुभकामनायें तथा माननीया मंत्री अनुप्रिया पटेल जी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करती है |






Comments

Popular posts from this blog

कुर्मी वंश का गौरव शाली इतिहास पार्ट 1

जो स्थान यूरोप के इतिहास में रोमन व ग्रीक का है वही स्थान भारतीय इतिहास में कूर्म वंश का हैं। इसी कूर्म वंश में छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, राजा मिहिरभोज, राजा राजा चोलम प्रथम जैसे वीरो ने जन्म लिया। विश्व की प्राचीनतम पुस्तक वेदों में भी कूर्म वंश का उल्लेख मिलता है जोकि कुर्मी समाज की प्राचीनता को दरसत है। पूरा दक्षिण-एशिया कूर्म वंश के राज के अंदर राह चुका हैं। राजा राजा चोलम प्रथम व राजेन्द्र चोल जैसे कुर्मी वीरो ने दक्षिण-पूर्व देशों के ऊपर भी विजय प्राप्त की और भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म का प्रचार किया जिसका अंश आज भी मलेशिया, थाईलैंड जैसे कई अन्य दक्षिण-पूर्वी देशों में दिखाई देती है।भारतीय संस्कृति व कला में कुर्मियों का एक बड़ा योगदान है  विश्वभर में बने अधिकतर विशाल व प्राचीन हिन्दू मंदिर कूर्म वंश के राजाओं द्वारा ही बनाये गए है जैसे कि विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर जोकि थाईलैंड में स्थित हैं उसका भी निर्माण कुर्मी नरेश सूर्यदेव वर्मन ।। ने ही कराया था। वर्तमान समय मे भारत सहित नेपाल, बंगलादेश, बलूचिस्तान, श्रीलंका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्य

Kurmi Samaj Ke Kitne CM Hai

कूर्मि समाज की पहचान प्राचीन काल से ही शासक वर्ग की रही है । कुर्मियों ने पूरे दक्षिण भारत पर शाशन किया और आज हम आपको बताने वालें है कूर्मि समाज के मुख्यमंत्रीयों के बारें में 1. नीतीश कुमार   बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुशाशन बाबु नाम से भी जाना जाता है ।वह जनता दल यूनाइटेड से 12 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए है। 2. कुमार स्वामी कुमार स्वामी जी जनता दल सेक्युलर से कर्नाटक से मुख्यमंत्री हैं वे पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच डी देवगौड़ा जी के सुपुत्र हैं । 3. जगन मोहन रेड्डी   जगन मोहन रेड्डी जी वाई एस आर कांग्रेस से प्रचंड बहुमत के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें हैं। विधानसभा के अलावा उन्होंने लोकसभा में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। 4. प्रमोद सावंत   प्रमोद सावंत जी भाजपा से गोआ के मुख्यमंत्री बने हैं उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी की मृत्यु के बाद चुना गया था । गोआ के अलावा प्रमोद सावंत जी महाराष्ट्र में भी एक बड़े नेता है। 5. भूपेश बघेल   भूपेश बघेल जी कांग्रेस से छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री चुने गए हैं।

History Of Kurmi Community || Glory Of Vedic Kshatriya Kurmi

Kurmi is an ancient Kshatriya caste which has it’s origin near Indian Sub-continent. Almost all of the South-Asia Has been ruled by the Kurmi Kings in different phases of the History. The Significance growth of Hinduism and Indian Culture in the South-East Countries is the result of hose Kurmi Kings who have ruled almost the entire Sub-Continent.   Kurmi caste is also recognized as the saviors and protectors of the Hinduism and Indians History and Culture because of their numerous battles that they fought against the invaders (from the ancient time to the modern). Courage and loyalty are the main characteristics of Kurmi Community. FACTS OF KURMI COMMUNITY RELIGION Hinduism VANSH Suryavansh, Chandravansh ORIGIN Bhagwan Ram FLAG Saffron   VARNA   Kshatriya ANCIENT TIME As we all know that the Kurmi community is an great ancient community living in Indian Sub-Continent. We get numerous text evidence