लद्दाख चोटी पर तिरंगा फतह करने वाली बेटी काजल पटेल माननीया मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के प्रयासों से कर रही है विशेष ट्रेनिंग कोर्स : अबकी तैयारी एवरेस्ट फतह करने की |
लद्दाख चोटी पर तिरंगा फतह करने वाली बेटी काजल पटेल माननीया मंत्री
अनुप्रिया पटेल जी के प्रयासों से कर रही है विशेष ट्रेनिंग कोर्स : अबकी
तैयारी एवरेस्ट फतह करने की |
अब माउण्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर इतिहास रचेंगी काजल पटेल !
अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी निधी सिंह पटेल के बाद मिर्जापुर की
एक और बेटी काजल पटेल ने अपने माता-पिता के साथ पुरे कुर्मी समाज का नाम
रोशन कर रही है! जल्द ही माउंट एवरेस्ट की चढाई पुरी करने के बाद काजल पटेल
भी अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही बन जाएगी! !
खेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति
समुद्र तल से 18 हजार फीट की ऊंचे लद्दाखी चोटी पर तिरंगा फहराकर देश और
प्रदेश में अपना नाम रोशन करने वाली पर्वतारोही काजल पटेल आजकल 29 हजार फीट
यानी माउंट एवरेस्ट फतह करने की तैयारी अरुणांचल प्रदेश में जोरों सोरों
से कर रही है.|
मिर्जापुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की मदद
मिर्जापुर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर लद्दाखी
चोटी पर झंडे गाड़ने वाली काजल को माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए एक विशेष ट्रेनिंग कोर्स में
प्रवेश की स्वीकृति खेल मंत्रालय ने दी है. | यही नहीं माननीया मंत्री जी
के लगातार प्रयास से खेल मंत्रालय ने काजल को कोर्स के दौरान आवश्यक छात्रवृत्ति भी प्रदान की गयी तथा बेटी काजल के लिए अरुणांचल प्रदेश जाने आने के लिए हवाई यात्रा
अपना दल के मिर्ज़ापुर कार्यालय से मदद की गयी | गौरतलब है कि देश भर से
20 सदस्यी टीम में से काजल पटेल उत्तर प्रदेश से इकलौती चुनी गई है.|
एक किसान की बेटी काजल पटेल की इस सफलता पर मंत्री अनुप्रिया पटेल ने काजल
के गांव हिनौतीमाफी जाकर उसको सम्मानित किया था और तभी उन्होंने काजल को
खेल मंत्रालय से जरूरी सहयोग एंव प्रोत्साहन दिलाने की घोषणा भी की थी |
माननीया मंत्री जी के लगातार प्रयास से खेल मंत्रालय ने काजल पटेल को
अरूणाचल प्रदेश में स्थित भारतीय पर्वतारोहण फाउण्डेशन द्वारा संचालित
माउण्ट एवरेस्ट चढ़ाई करने वाले एक विशेष ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश की
स्वीकृति प्रदान की है |.
विशेष ट्रेनिंग कोर्स में दाखिले के बाद काजल पटेल काफी खुश थी.| कोर्स में
जाने से पूर्व उन्होंने इसके लिए माननीया मंत्री अनुप्रिया पटेल जी का
धन्यवाद भी प्रकट किया | काजल पटेल एक मात्र ऐसी प्रतिभागी हैं, जिन्हें
उत्तर प्रदेश से एन.सी.सी. गर्ल्स माउंटेनरिंग प्रतियोगिता के तहत 18
छात्राओं के दल में बनारस हिन्दू विश्वविघालय के 7 यू.पी. एयर स्क्वाड्रन
एन.सी.सी. की एकमात्र कैडेट के रूप में अभियान में शामिल किया गया | गत 10
मई से 16 जुलाई तक के इस अभियान में से 1 जुलाई को छात्राओं का दल लद्दाखी
चोटी पर पहुंचकर भारतीय तिरंगा फहराया था. |
Comments
Post a Comment